गंगा यात्रा को शानदार ढंग से सम्पन्न कराये-जिलाधिकारी

चुनावों प्रतापगढ। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में गंगा यात्रा दिनांक 27 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक आयोजन के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये गंगा यात्रा को शानदार ढंग से सम्पन्न कराये और केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से गंगा के किनारे बसे गांवों के लोगों को लाभान्वित करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि गगा काकनार गंगा के किनारे बसने वाले ग्रामों से गंगा यात्रा बिजनौर जनपद से प्रारम्भ होकर बलिया, प्रतापग? होते हुये कानपुर तक गंगा यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद प्रतापग? में 18 ग्राम पंचायते जो गंगा के किनारे बसी है उनमें विकास खण्ड कुण्डा अन्तर्गत चौकापारपुर, खमसरा, गोतनी, मऊदारा, करेटी, दिलेरगंज, शाहपुर, मोहद्दीनगर, परसीपुर, जहानाबाद, नौबस्ता, समसपुर, हथिगंवा, कांटी अखैबरपुर तथा विकास खण्ड कालाकांकर अन्तर्गत ग्राम पंचायत हिनाहू, संग्रामपुर, मुरस्सापुर एवं मोहम्मदाबाद उपरहार सम्मिलित है। जिलाधिकारी ने कहा कि 27 जनवरी से आयोजित होने वाले गंगा यात्रा को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करने हेतु सभी विभाग मिलजुलकर कार्ययोजना बनाये एवं गंगा यात्रा को दिव्य एवं भव्य स्वरूप प्रदान करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा यात्रा के दौरान केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रदर्शनी एवं लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु विविध प्रकार के कार्यक्रम गांवों में आयोजित किये जाये। जिलाधिकारी ने मख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि गंगा यात्रा के दौरान 18 गांवो में स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाये और स्वास्थ्य कैम्प में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान योजनान्तर्गत गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जाये।